देश में कोरोना महामारी हवा की तरह आगे बढ़ा रहा है. लेकिन देश में अब तक इस महामारी की दवा नहीं आने की वजह से लोग इस महामारी के बीच असहाय है. इस बीच इस महामारी को लेकर राजनीति भी हो रही हैं. विरोधी पार्टी के नेताओं का कहना है कि सरकार इस महामारी को रोक पाने में असफल हैं. इसलिए देश में तेजी के साथ यह महामारी बढ़ रही हैं. इस बीच कोरोना महामारी को लेकर केरल के सीएम पिनरई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां कोरोना के मामले बढ़ानें में जुटी हैं. यह दुभाग्यपूर्ण है को विपक्षा पार्टियां प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करके कई जगहों पर प्रदर्शन कर रही हैं.
दरअसल देश में कोरोना महामारी को लेकर विपक्ष सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार (Modi Govt) राज्यों को मदद के लिए जितना फंड जारी करना चाहिए उतना नहीं कर रही है और इसके रोकथाम के लिए अहम बड़ा कदम नहीं उठा रही है. जिसकी वजह से कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. यदि सरकार सभी राज्यों को मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा फंड दे दो तो इस महामारी को कुछ हद तक रोका जा सकता है. यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: देश में 24 घंटे में 3,900 नए मामले दर्ज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 46,433 पहुंची, रिकवरी रेट 27.41 प्रतिशत दर्ज
Some political parties are trying to increase COVID-19 cases, which is unfortunate. The opposition parties are trying to sabotage COVID-19 protocol by carrying out protests in various places including the Secretariat: Kerala CM Pinarayi Vijayan https://t.co/qv0C0WPUV7
— ANI (@ANI) September 15, 2020
वहीं दो दिन पहले इस महामारी से लड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धनको एक पत्र लिखा है. पत्र में राज्य में कोविड हॉस्पिटल और कोविड सेंटर के संचालन के लिए 736.74 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराने समेत कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति करने की मांग की थी. ताकि राज्य की जनता को इस महामारी से ठीक ढंग से इलाज हो सके.