केरल: सरकारी स्कूल में बच्ची को सांप ने काटा, टीचर की लापरवाही से हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

केरल: केरल (Keral) के वायनाड जिले के सुल्तान बाथरी इलाके में एक बच्ची की स्कूल में सांप काटने से मौत हो गई. बच्ची का नाम शहला शेरिन था और वो कक्षा पांचवीं में पढ़ती थी. यह घटना बुधवार को सर्वजन वोकेशनल हाई स्कूल में हुई. पुलिस के अनुसार शहला का पैर उसकी कक्षा में मौजूद फर्श के छेद में फंस गया था और जब उसका पैर बाहर निकाला गया, तो उसके पैर पर दो लाल निशान थे. मृत बच्ची के माता पिता और क्लास के बच्चों के अनुसार शहला के पैर पर लाल निशान देखने के बाद भी शिक्षकों ने तुरंत उसे अस्पताल ले जाने से मना कर दिया.

हालांकि कुछ छात्रों ने टीचर को कहा कि शायद शहला को सांप ने काटा है, लेकिन शिक्षकों ने जोर देकर कहा कि लाल धब्बे फर्श पर छेद के तेज किनारों के कारण है. इस घटना के लगभग 30 मिनट बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जब बच्ची के पिता स्कूल पहुंचे. शहला को पहले सुल्तान बाथरी के एक प्राइवेट अस्पताल और फिर पास के एक उप-जिला अस्पताल में ले जाया गया, उसके बाद उसे कोझिकोड मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: पति से फोन पर बात कर रही महिला गलती से बैठी सांप के जोड़े पर, काटे जाने से हुई मौत

जैसे-जैसे उसकी हालत बिगड़ती गई, उसे फिर से एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबरों के अनुसार बच्ची के इलाज में लापरवाही की वजह से टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. बच्ची को अगर समय पर अस्पताल ले जाया गया होता तो वो बच जाती.