Kedarnath Yatra Suspended: उत्तराखंड के बागेश्वर, कोटद्वार समेत कई इलाकों में भारी बारिश, केदारनाथ यात्रा आज के लिए स्थगित

Kedarnath Yatra Suspended: उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार, 6 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

केदारनाथ यात्रा आज के लिए स्थगित

इस चेतावनी के मद्देनज़र बागेश्वर, कोटद्वार, उत्तरकाशी समेत कई क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हालात को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को आज के लिए स्थगित कर दिया है. यह भी पढ़े:  Uttarkashi Cloudburst: मौत के मुंह से जिंदा बचा एक शख्स, धराली आपदा का ये Video देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही

मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे भारी तबाही हुई है. इस आपदा में अब तक कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. धराली में तबाही के बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

80 से अधिक सैनिक राहत कार्य में जुटे

धराली में आये तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के करीब 80 जवानों को तैनात किया गया है. अब तक 20 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है, और अन्य को निकालने के प्रयास जारी हैं.

प्रशासन की अपील: सावधानी बरतें

प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. लोगों से अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें. भारी बारिश के कारण कई मार्गों पर भूस्खलन और सड़कों पर मलबा जमा होने की स्थिति बनी हुई है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है.