Uttarkashi Cloudburst: मौत के मुंह से जिंदा बचा एक शख्स, धराली आपदा का ये Video देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
Uttarkashi Cloudburst | X

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को जो कुछ हुआ, वह एक भयानक सपने जैसा था. गंगोत्री धाम के पास बसे इस शांत गांव में दोपहर अचानक बादल फटा, और देखते ही देखते एक नाला उफान पर आ गया. पहाड़ों से आई भयंकर मलबे की लहर ने कई घर, दुकानें और होटल पलभर में तबाह कर दिए. इसी तबाही के बीच एक व्यक्ति की जिंदा बच निकलने की कहानी किसी चमत्कार से कम नहीं. तबाही से शख्स के बचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Uttarkashi Cloudburst: बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 20 से ज्यादा होटल बहे, लोग बोले- 'पूरा गांव डूब गया'

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आंखों देखी बताई. एक शख्स ने कहा, "मुझे कुछ समझ नहीं आया, उस ओर से पत्थर और मलबा लेकर पानी तेजी से आगे बढ़ रहा था. कुछ ही सेकेंड में सबकुछ तबाह हो गया."

चार मौतें, 50 से ज्यादा लापता

उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने जानकारी दी कि हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग लापता हैं. धाराली गांव, जो तीर्थ और पर्यटन दोनों के लिहाज से अहम माना जाता है, इस समय मलबे का मैदान बन चुका है.

धराली आपदा में जिंदा बचा एक शख्स

हर्षिल और मुखवा भी प्रभावित, प्रशासन हाई अलर्ट पर

गंगोत्री धाम के पास का इलाका हर्षिल घाटी और मुखवा गांव भी प्रभावित हुए हैं. बारिश के कारण खीर गाड़ नाले का जलस्तर बढ़ गया, जिससे धराली गांव में भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन ने इलाके को हाई अलर्ट पर रखा है और लगातार निगरानी की जा रही है.

राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि “SDRF, NDRF, जिला प्रशासन और आर्मी की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं. प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दी जा रही है.” घटनास्थल पर पुलिस, आपदा राहत बल, आर्मी और राजस्व विभाग की टीमें लगातार काम कर रही हैं. लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है.

बनी हुई है खतरे की आशंका

इलाके में अभी भी तेज बारिश हो रही है, जिससे दूसरी बार बादल फटने की आशंका बनी हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसम में भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं बार-बार हो सकती हैं.