उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. हाईवे पर बने एक ढाबे के पास अचानक अफरातफरी मच गई, जब 500-500 के नोट हवा में उड़ते और जमीन पर बिखरते नजर आए. जैसे ही लोगों को पता चला कि ये असली नोट हैं, तो भीड़ उमड़ पड़ी और लोग जान की परवाह किए बिना नोट बटोरने दौड़ पड़े.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, यह घटना वाराणसी से दिल्ली जा रही एक लग्जरी बस की है. बस जैसे ही हाईवे किनारे एक ढाबे पर रुकी, उसी समय उसमें सफर कर रहे एक व्यापारी भावेश वहां कुछ खाने के लिए नीचे उतरे. इसी दौरान अचानक बदमाश उनका नोटों से भरा बैग लेकर भाग गए.
#WATCH कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में जीरा व्यापारी से लूट के बाद लुटेरे के हाथ से छिटका रुपयों से भरा बैग। सड़क पर बिखरे नोट। नोटों को लूटते लोग।#Kaushambi #Kokhraj #UttarPradesh @NavbharatTimes pic.twitter.com/Ok23xMkEVt
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) May 16, 2025
बताया जा रहा है कि व्यापारी के पास 8 से 10 लाख रुपये नकद थे. बदमाश जब बैग लेकर भागे, तो उनके बैग से कई नोट सड़क पर गिर गए. ये देख आसपास मौजूद राहगीर और लोग तुरंत हाईवे के बीच पहुंच गए और नोट बटोरने लगे. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों को नोट उठाते और भागते देखा जा सकता है.
पुलिस क्या कह रही है?
घटना की जानकारी मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से पूछताछ शुरू की. हालांकि पुलिस का कहना है कि यह कोई लूट की वारदात नहीं, बल्कि व्यापारी की लापरवाही का मामला हो सकता है. शुरुआती जांच में पता चला है कि करीब डेढ़ लाख रुपये सड़क पर बिखरे थे.
अभी जांच जारी है
पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. अधिकारी कह रहे हैं कि जब तक पूरा सच सामने नहीं आता, तब तक यह कहना मुश्किल है कि यह लूट थी या महज़ एक हादसा.












QuickLY