सोपोर: कश्मीर के आईजी विजय कुमार (IG Vijay Kumar) ने कहा, आज CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. इसमें CRPF के 3 जवान घायल हो गए और 1 जवान की जान चली गई. आईजी ने बताया इसी समय 1 सिविलियन गाड़ी में अपने बच्चे को लेकर जा रहे थे, घबराहट में वो अपने गाड़ी से निकलकर बच्चे को लेकर भागने लगे इसी दौरान उन्हें भी गोली लग गई और उनकी मौत हो गई. आतंकवादी हमले के दौरान पुलिस ने एक 3 साल के बच्चे को गोलियां लगने से बचाया.
IG विजय कुमार ने कहा, पिछले एक महीने में दो ऐसी घटना घटी है जिसमें आतंकवादियों ने हमारे मस्जिदों का गलत फायदा उठाया है. मैं मस्जिद कमेटी से अनुरोध करता हूं कि आतंकवादियों को धार्मिक स्थलों का उपयोग न करने दें. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकी हमले के दौरान बाल-बाल बचा 3 साल का मासूम, मसीहा बनकर पुलिस ने गोलियों की चपेट में आने से बच्चे को बचाया.
कश्मीर IG का बयान-
Terrorists fired from a masjid on CRPF party in Sopore, resulting in deaths of a jawan, a civilian & injuries to 3 personnel. Terrorists misused masjids in 2 operations in last 1 month. I request masjid committees to not let terrorists use religious places: Kashmir IG Vijay Kumar pic.twitter.com/5fWj6x0IJs
— ANI (@ANI) July 1, 2020
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया, 2019 में (जनवरी-जून) में लगभग 129 नए युवा मिलिट्री में शामिल हुए हैं. इस साल 6 महीने में 67 ज्वाइन किया. इस 67 में से 24 मुठभेड़ में मारे गए,12 गिरफ्तार हो गए और बाकी फील्ड में हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, सोपोर के मॉडल टाउन में आतंकवादियों ने एक नाका पार्टी पर हमला किया. एसपी सोपर जावेद इकबाल ने बतया, CRPF और पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. इसमें राह चलते लोग भी घायल हुए और CRPF के 4जवान घायल हुए हैं, जिनमें से एक की बाद में मृत्यु हो गई और 1 सिविलियन गाड़ी में 1 बच्चे के साथ कुपवाड़ा जा रहा था उसकी भी मृत्यु हो गई, बच्चे को बचा लिया गया है.