भारत ने पाकिस्तान से कहा- करतारपुर जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से 20 डॉलर सेवा शुल्क नहीं वसूला जाए
भारत ने गुरूवार को पाकिस्तान से कहा कि वह करतारपुर जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से प्रति व्यक्ति 20 डालर का सेवा शुल्क वसूलने पर जोर नहीं दे. साथ ही, उम्मीद जतायी कि करतारपुर गलियारे के परिचालन के लिए दोनों देशों के बीच जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएगा
नई दिल्ली: भारत ने गुरूवार को पाकिस्तान (Pakistan) से कहा कि वह करतारपुर जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं से प्रति व्यक्ति 20 डालर का सेवा शुल्क वसूलने पर जोर नहीं दे. साथ ही, उम्मीद जतायी कि करतारपुर गलियारे (Kartarpur Corridor) के परिचालन के लिए दोनों देशों के बीच जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएगा .विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि सेवा शुल्क को छोड़ कर भारत और पाकिस्तान गलियारे के विषय पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ विभिन्न दौर की वार्ता के बाद हमलोग सेवा शुल्क के मामले को छोड़कर अन्य सभी मुद्दों पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान सभी श्रद्धालुओं पर 20 डालर (करीब 1420) रुपये का सेवा शुल्क लगाने पर जोर दे रहा है.’’ यह भी पढ़े: करतारपुर कॉरिडोर 31 अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद, श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन 20 अक्टूबर से होगा शुरू
कुमार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह श्रद्धालुओं के हित में सेवा शुल्क नहीं लगाये . प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि समझौता संपन्न हो जाएगा और इस महान अवसर के लिए समय पर इस पर हस्ताक्षर किये जायेंगे.’’