Karnataka: युवा गिरोह ने की कर्नाटक में बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या, 6 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरु, 18 मार्च : बेंगलुरु के विजयनगर इलाके में अपने आवास के सामने वाहन चलाने और धूम्रपान करने का विरोध करने पर एक बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी (पश्चिम) संजीव एम पाटिल के अनुसार यह घटना 11 मार्च को के.पी. अग्रहारा थाना क्षेत्र की सीमा के पास हुई. पुलिस ने इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और दो अन्य की तलाश शुरू कर दी है.

बाइक सवार रेस लगा रहे थे, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. आरोपी ने स्थानीय निवासी पीड़ित थॉमस के आवास के सामने सिगरेट भी पी. थॉमस ने इसका विरोध किया और उन्हें अपने आवास के सामने वाहन चलाने और धूम्रपान न करने के लिए कहा. बाद में उसने घटना की शिकायत एक आरोपी के पिता से की थी और उसके परिवार से अपने बेटे को इस संबंध में समझाने को कहा था. आरोपी के पिता ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके बेटे को काबू में कर लेगा. यह भी पढ़ें : राजस्थान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई होली, उड़े रंग-गुलाल

उस समय घर में अन्य लोगों के साथ मौजूद आरोपी ने बात करने के बहाने उस व्यक्ति को बाहर बुलाया और चाकू से वार कर दिया. घटना के बाद खून से लथपथ युवक को छोड़कर युवक मौके से फरार हो गया. हालांकि मृतक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही मिनटों में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.