Karnataka: कर्नाटक में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी
Representational Image

गडग (कर्नाटक), 4 मार्च : कर्नाटक के गडग जिले के एक गांव में कर्ज को लेकर हुए विवाद के बाद दो महिलाओं सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. यह घटना जिले के लक्ष्मेश्वर तालुक के गोनल गांव में हुई. मृतकों की पहचान 49 वर्षीय रेणुका तेली, उनके बेटे 22 वर्षीय मंजूनाथ तेली और रिश्तेदार 47 वर्षीय सवक्का तेली के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर का लोन चुकाने को लेकर मां रेणुका और बेटे मंजूनाथ के बीच विवाद हुआ था. परिवार ने बैंक से 4 लाख रुपए का लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदा था. यह भी पढ़ें : Dream Land Builders Pawan Bhadana Suicide: नोएडा में ड्रीम लैंड बिल्डर के मालिक पवन भड़ाना ने फंदे से लटककर दी जान, कर्ज के बोझ के चलते सुसाइड की आशंका

झगड़े के बाद रेणुका तेली घर से निकल गई और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला कि उनका बेटा मंजूनाथ उनका पीछा कर रहा था और मां को रोकने की कोशिश करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया. मौतों की जानकारी मिलने के बाद मंजूनाथ की मौसी सकव्वा तेली ने घर पर फांसी लगा ली. पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है.