Dream Land Builders Pawan Bhadana Suicide: नोएडा में ड्रीम लैंड बिल्डर के मालिक पवन भड़ाना ने फांसी लगाकर दी जान, कर्ज के बोझ के चलते सुसाइड की आशंका
Pawan Bhadana

Dream Land Builders Pawan Bhadana Suicide: उत्तर प्रदेश के नोएडा से ड्रीम लैंड बिल्डर के मालिक पवन भड़ाना को लेकर दुखद खबर है. उन्होंने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है. हालांकि उनके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि उनके ऊपर काफी कर्जा हो गया था. जिसको लेकर वे काफी परेशान है. हालांकि ख़ुदकुशी की असली वजह अभी सामने नहीं है. फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है और शव को बरामद कर पुलिस मामले मी जांच पड़ताल में जुट गई है.पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि भड़ाना के खिलाफ पूर्व में पैसों के लेन देन को लेकर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं.

पवन भड़ाना ने की ख़ुदकुशी: