कर्नाटक: हसन जिले के SSLC छात्र में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि, कोरोना संकट के बीच 25 जून से शुरू हुई है बोर्ड की परीक्षा
कर्नाटक के हसन जिले से एसएसएलसी छात्र में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. बताया जाता है यह छात्र भी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुआ, जिसके बाद उसने कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी के बीच कर्नाटक में 25 जून से सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट यानी एसएसएलसी की परीक्षा शुरु हो चुकी है.
देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच कर्नाटक (Karnataka) में 25 जून से सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (Secondary School Leaving Certificate) यानी एसएसएलसी (SSLC) की परीक्षा शुरु हो चुकी है. हालांकि परीक्षा में शामिल होने वाले तमाम छात्रों को मास्क (Mask), सैनिटाइजर (Sanitizer) वितरित किए जाने से लेकर तापमान चेक (Temperature) करने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कराने तक की सभी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं, बावजूद इसके हसन जिले से एसएसएलसी छात्र (SSLC Student) में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 Positive) की पुष्टि हुई है. बताया जाता है यह छात्र भी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुआ, जिसके बाद उसने कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है.
बता दें कि 25 जून से शुरू हुई एसएसएलसी की परीक्षा 5 जुलाई तक चलेगी, जिसमें 8,48,203 छात्र शामिल हो रहे हैं. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा राज्य के 2,879 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है. हालांकि प्रदेश में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद परीक्षा कराने को लेकर कई परिजनों ने विरोध भी जताया था, जबकि राजनीतिक दलों ने भी इस कदम को गलत ठहराया था. यह भी पढ़ें: Karnataka SSLC Exam 2020: कोरोना संकट के बीच शुरू हुई एसएसएलसी परीक्षा, विद्यार्थियों को दिए गए मास्क और सैनिटाइजर, उनका तापमान भी किया गया चेक
एसएसएलसी छात्र कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच एसएसएलसी की परीक्षा आयोजित किए जाने को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि परीक्षा देने वाले छात्रों की सुरक्षा का खास तौर पर ख्याल रखा जाएगा. छात्रों को मास्क, सैनिटाइजर दिए जाएंगे और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. परीक्षा केंद्रों के भीतर दो डेस्क के बीच पर्याप्त सामाजिक दूरा का ख्याल भी रखा जाएगा. इसके अलावा कहा गया कि कंटेनमेंट जोन से परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अलग कमरों में रखा जाएगा.