Karnataka SSLC Exam 2020: कोरोना वायरस संकट (Coronavirus Crisis) के बीच कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा 2020 (Karnataka SSLC Exam) कल यानी 25 जून 2020 से शुरू हो रही है. दरअसल, एसएसएलसी परीक्षा (SSLC Exam) आयोजित करने के खिलाफ हुई बहस के बाद प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार (S Suresh Kumar) ने कहा कि विभाग द्वारा पर्याप्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं. छात्रों और अभिवाभवकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बता दें कि 18 मई को आयोजित एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने परीक्षा की यह तारीख घोषित की थी. 25 जून से आयोजित होनेवाली एसएसएलसी परीक्षा में 8,48,203 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कोरोना संकट के बीच सरकार ने परीक्षा के दौरान छात्रों की सुरक्षा के लिए सख्त इंतजाम किए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करते हुए सभी छात्र परीक्षा देंगे और उन्हें मास्क (Mask) भी प्रदान किए जाएंगे.
वहीं कर्नाटक (Karnataka) के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु (B Sriramulu) का कहना है कि एसएसएलसी परीक्षा कल से शुरू हो रही है, जिसमें करीब 8,48,203 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस दौरान परीक्षार्थियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इस मसले पर शिक्षा मंत्री से पहले ही बहुत सी बैठके हो चुकी हैं. परीक्षा में कंटेनमेंट जोन से शामिल होने वाले छात्रों को सावधानी से संभाला जाएगा. यह भी पढ़ें: कर्नाटक में 10वीं की परीक्षा 25 जून से, 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा 18 जून को
देखें ट्वीट-
SSLC exams to take place tomorrow. About 8,48,203 students will write the exam. Social Distancing&mask required. Minister of Education&I have already held lot of meetings. Students from containment zones will be carefully handled: Karnataka Health Minister B Sriramulu (file pic) pic.twitter.com/g3b8EnrSUT
— ANI (@ANI) June 24, 2020
ज्ञात हो कि कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (Karnataka Secondary Education Examination Board, KSEEB) ने एसएसएलसी (SSLC Exam 2020) परीक्षा के लिए संशोधित एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड की आधिकारीक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. एसएसएलसी की यह परीक्षा राज्य के 2,879 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा राज्य में 25 जून से 4 जुलाई 2020 के बीच में कक्षा 10 की परीक्षा आयोजित की जाएगी.