
Death Representative (Photo Credit: PTI)
यादगीर (कर्नाटक), 27 मार्च: कर्नाटक के यादगीर जिले में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से एक दंपति की झुलसकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान 39 वर्षीय रागैया और 35 वर्षीय शिल्पा के रूप में हुई है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग ने एक दुकान और बगल के घर को भी चपेट में ले लिया. आग से उठ रहे घने धुएं के कारण पीड़ित घर से बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जल गए. दमकल और आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन दंपति को बचाया नहीं जा सका. सैदापुरा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.