शिवमोग्गा, 5 दिसंबर : कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में 12वीं की एक छात्रा ने कथित तौर पर कॉलेज की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. दावणगेरे जिले के चन्नापुरा गांव की 18 वर्षीय मेघाश्री ने शिवमोग्गा के शरावती नगर के आदिचुंचनगिरी कॉलेज के परिसर में खौफनाक कदम उठाया. पुलिस के मुताबिक, मेघाश्री बायोलॉजी की परीक्षा देने कॉलेज आई थी. परीक्षा के दौरान उसने वॉशरूम जाने की इजाजत मांगी और फिर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर मृतक के माता-पिता कॉलेज पहुंचे.
मेघाश्री के पिता ओमकारैया ने अपनी बेटी की मौत में कॉलेज प्रबंधन, हॉस्टल वार्डन और लेक्चरर की संलिप्तता का आरोप लगाया. ओमकारैया ने कहा कि उन्होंने 4.5 लाख रुपये फीस का भुगतान किया है, लेकिन जब उन्होंने परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की तो उन्हें कॉलेज अधिकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. परिवार के कड़े विरोध के बाद आखिरकार उन्हें अंदर जाने दिया गया. यह भी पढ़ें : Accident Victims Cashless Treatment: सड़क हादसे के पीड़ितों का ‘कैशलेस’ होगा इलाज! ये है मोदी सरकार का नया प्लान
मेघश्री के माता-पिता ने अपनी बेटी की मौत पर प्रिंसिपल और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेश से बहस की. मेघाश्री कॉलेज के हॉस्टल में रहती थी. पुलिस को उसकी मौत के संभावित कारण के रूप में होमसिकनेस पर संदेह है, माता-पिता ने इस स्पष्टीकरण को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.