School Closed Today in Dharwad: कर्नाटक के धारवाड़ में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट घोषित, जिले में सभी स्कूल-कॉलेज आज रहेंगे बंद

कर्नाटक के धारवाड़ जिले में भारी बारिश के कारण भारतीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.। इस कारण आज जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, पीयू और डिग्री कॉलेज बंद रहेंगे.

School Holiday Today

School Closed Today in Dharwad: कर्नाटक के धारवाड़ जिले में भारी बारिश हो रही है, जिससे चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है. जिले में भारी बारिश के कारण भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है. इस रेड अलर्ट के चलते आज जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, पीयू (पूर्व-विश्वविद्यालय) और डिग्री कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है.

धारवाड़ में आज सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

जिले में आज के दिन सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए धारवाड़ जिले की उपायुक्त दिव्या प्रभु ने लिया है. मीडिया से बातचीत में उपायुक्त दिव्या प्रभु ने बताया कि ताकि किसी हादसे से बचा जा सके. यह भी पढ़े: Hyderabad Heavy Rain: हैदराबाद में भारी बारिश से जलभराव, सड़कें बनीं तालाब! (Watch Video)

प्रशासन की अपील

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अलर्ट के बीच  प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में घरों से बाहर निकलने से बचें और सभी आवश्यक सावधानियां बरतें. जिला प्रशासन इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.

Share Now

\