कर्नाटक: हावेरी जिले में लोगों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन: देखें वीडियो
कर्नाटक में टुटा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरू: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच कर्नाटक (Karnataka) स्थित हावेरी (Haveri) जिले के करजगी गांव (Karjagi Village) में आयोजित किए गए कारा हुन्निमे (Kara Hunnime) त्यौहार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते लोग नजर आए. बता दें कि कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 3 हजार 1 सौ 96 है. वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 72 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु (Bengaluru) में एलकेजी से कक्षा 7 तक की ऑनलाइन क्लासेस पर बैन लगा दिया है. सरकार ने अपने इस फैसले को राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी के बाद लिया है. कर्नाटक सरकार ने अपने पहले आदेश में 5वीं तक कि सभी ऑनलाइन क्लासेस को बंद करने का ऐलान किया था, हालांकि बाद में सरकार ने अपने इस फैसले में कुछ बदलाव करते हुए कहा कि अब ये आदेश 7वीं कक्षा तक लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Unlock-1: कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार का बड़ा फैसला, 7वीं तक की ऑनलाइन क्लास पर लगाया प्रतिबंध 

गौरतलब हो कि कोरोना महामारी से हर जगह हाहाकार मचा हुआ है. बात करें देश के बारे में तो इस महामारी ने अब तक 2 लाख 86 हजार 5 सौ 79 लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है. इसके अलावा इस वायरस के चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 8 हजार 1 सौ 2 पहुंच गई है. अगर एक्टिव केस की बात करें तो देश में 1 लाख 37 हजार 4 सौ 48 केस हैं. कोरोना वायरस से ठीक होकर 1 लाख 41 हजार 28 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं