ब्रिटेन में कोरोना के नए वायरस पाए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार के बाद कर्नाटक सरकार (Karnataka Govt) ने भी बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में (Night Curfew) लगाने के बारे में फैसला लिया. सरकार द्वारा लिए फैसले के अनुसार बुधवार यानी आज की रात से दो जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागने के बारे में घोषणा हुई थी. सरकार द्वारा किये गए घोषणा के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक यह कर्फ्यू लागू रहेगा. लेकिन सरकार ने नाईट कर्फ्यू को कल यानी गुरुवार से लागू करने के बारे में फैसला लिया.
गुरुवार की रात से नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर सरकार की तरफ से एक नया आदेश जारी हुआ. सरकार द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार राज्य में आज रात से जो 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लगने वाला था. सरकार ने नाइट कर्फ्यू कल 24 दिसंबर से लगाने के बारे में फैसला लिया हैं. वहीं राज्य में आज से लगने वाले कर्फ्यू का समय जो रात के 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक का था. सरकार ने समय में भी बदलाव किया है. नए आदेश में सरकार ने कल से लगने वाले नाइट कर्फ्यू का समय रात के 11 बजे से सुबह के 5 बजे तक निर्धारित किए हैं. यह भी पढ़े: Night Curfew in Karnataka: कोरोना संकट के चलते कर्नाटक सरकार ने आज से किया नाइट कर्फ्यू का ऐलान, 2 जनवरी तक पाबंदी रहेगी जारी
Night curfew in Karnataka, which was intended to be enforced from today, will go into effect tomorrow. Night curfew will be imposed from 11 pm-5 am starting 24th
Dec until Jan 1, 2021 (5 am on Jan 2). Except for essential activities, movement of individuals is prohibited: CMO https://t.co/iAQx11gsfj
— ANI (@ANI) December 23, 2020
बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना के पाए गए नए वायरस को लेकर पूरी दुनिया सतर्क हो गई हैं. ऐहतियात के तौर पर हर देश अपने तरह से कदम उठा रहे हैं. ताकि इस इस नए वायरस से बचा जा सके. क्योंकि स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टर और वैज्ञानिक कह रहे है कि ब्रिटेन में पाए गए गए कोरोना के नया वायरस काफी खतरनाक है. इस लिए सभी को इस नए वायरस से सावधान रहने की जरूरत है.