कांग्रेस की लूट का ATM चलाने के लिए कर्नाटक सरकार ने हिंदू मंदिरों पर लगाया 10 प्रतिशत टैक्स: राजीव चंद्रेशखर
Rajeev Chandrashekhar

नई दिल्ली, 22 फरवरी : केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस की लूट का एटीएम चलाने के लिए कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने हिंदू मंदिरों पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाया है.

कर्नाटक के कांग्रेस सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए राजीव चंद्रेशखर ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी देश में 'जोड़ो यात्रा' निकाल रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ उन्हीं की कांग्रेस पार्टी की सरकार कर्नाटक में हिंदू मंदिरों से 10 प्रतिशत टैक्स वसूलने का बिल लेकर आई है. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ‘गौ सेवक’ की हत्या की सीबीआई जांच की मांग, कांग्रेस ने किया विधानसभा में हंगामा

केंद्रीय मंत्री ने इसे कांग्रेस की लूट और कांग्रेस द्वारा कर्नाटक को एटीएम की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है क्योंकि इस तरह का टैक्स सिर्फ मंदिरों पर लगाया गया है, मस्जिदों या चर्च पर इस तरह का कोई टैक्स नहीं लगाया गया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदू भक्तों का पैसा अपने लूट के लिए इस्तेमाल करना चाहती है और राहुल गांधी की कांग्रेस तुष्टिकरण के मामले में लगातार नीचे गिरती जा रही है.