Basavaraj Patil Sedam  Corona Positive: कर्नाटक के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष बासवराज पाटिल सेदम कोरोना पॉजिटिव, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
बीजेपी (Photo Credits: Facebook)

कलबुर्गी: कर्नाटक भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बासवराज पाटिल सेदम (Basavaraj Patil Sedam)   कोरोनोवायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने दी. पार्टी के जिला अध्यक्ष सिद्दाजी पाटिल ने आईएएनएस से फोन पर कहा, "कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेदम को राज्य सरकार द्वारा संचालित गुलबर्गा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है."

कलबुर्गी राज्य के उत्तरी क्षेत्र में बेंगलुरु से लगभग 630 किलोमीटर की दूरी पर है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सेदम 2000-03 तक कर्नाटक अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था.  वह 2012-18 तक राज्यसभा सदस्य और 1990-96 तक विधान परिषद सदस्य भी रहे हैं. यह भी पढ़े: Vinay Sahasrabuddhe Tests Positive for COVID-19: बीजेपी सांसद विनय सहस्रबुद्धे का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव

सेदम वर्तमान में कल्याण कर्नाटक मानव संसाधन, कृषि और सांस्कृतिक सोसायटी के अध्यक्ष हैं. कन्नड़ में दिए गए बयान में सेदम ने कहा, "जैसा कि मुझे क्षेत्र में दौरे के कारण संक्रमण ने जकड़ा है.मैं हाल ही में मेरे संपर्क में आए हुए लोगों से आग्रह करता कि वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.