Road Accident in Karnataka: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत, 6 लोग घायल
हादसे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कर्नाटक (Karnataka) के चित्रदुर्ग जिले (Chitradurga District) में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत (Five People Killed) हो गई. हादसा शनिवार की रात बीजी हल्ली (BG Halli) के पास हुआ. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में पांच लोगों की जगह पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसे के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. फिलहाल इस मामलें की जांच की जा रही है कि हादसा कैसे और किस कारण से हुआ.

बता दें कि इससे पहले उत्तर कर्नाटक में कालाबुर्गी के बाहरी इलाके में अक्टूबर महीने में तड़के एक एमयूवी के ट्रक से टकराकर खाई में गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी. यह दुर्घटना तब हुई जब एमयूवी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराई और बारिश के पानी से भरी एक खाई में गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई." कालाबुर्गी इस दक्षिणी राज्य में बेंगलुरु से 630 किमी उत्तर में है. Uttar Pradesh: हत्यारी निकली बहन, प्रयागराज में प्रेमी के साथ मिलकर कर दी भाई की हत्या.

गौरतलब हो कि मार्च महीने में कर्नाटक के ही तुमकुर (Tumkur) में इलाके में तड़के करीब 3 बजे दो कारों के बीच भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई थी. रिपोर्ट के अनुसार 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. हादसे में मारे गये लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.