कर्नाटक: किसानों ने रिलायंस रिटेल को MSP से ऊपर धान बेचा

कर्नाटक में लगभग 1,100 किसानों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के इकाई रिलायंस रिटेल को सिंधानुर में कृषि आधारित कंपनी के जरिए सीधे अपना धान एमएसपी से ज्यादा दाम पर बेचने के लिए समझौता किया है.

कर्नाटक: किसानों ने रिलायंस रिटेल को MSP से ऊपर धान बेचा
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरू, 10 जनवरी: कर्नाटक (Karnataka) में लगभग 1,100 किसानों ने रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के इकाई रिलायंस रिटेल को सिंधानुर (Sindhaanur) में कृषि आधारित कंपनी के जरिए सीधे अपना धान एमएसपी से ज्यादा दाम पर बेचने के लिए समझौता किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. स्वस्थ्य फार्मर प्राड्यूसिंग कंपनी (एसएफपीसी) के प्रबंध निदेशक वी मल्लिकार्जुन ने कहा, "1,100 किसानों की ओर से, जो हमारी कंपनी के शेयरधारक हैं, ने 6 जनवरी को रिलायंस रिटेल को अपने 1,000 टन प्रति टन (सोना मसूरी चावल की किस्म) को 1,950 रुपये प्रति क्विंटल (100 किग्रा) पर बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जोकि एमएसपी से 100 रुपये ज्यादा है."

मल्लिकार्जुन (Mallikarjun) ने कहा, "हाल ही में संशोधित कर्नाटक कृषि विपणन समिति (केएपीएमसी) अधिनियम, 2020 के तहत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो किसानों को एपीएमसी याडरें के बाहर और एमएसपी के उपर भी सीधे अपनी उपज बेचने की अनुमति देता है." राज्य के राज्यपाल वजुभाई वाला की सहमति से, 1 जनवरी को कर्नाटक ने केएपीएमसी अधिनियम को अधिसूचित किया गया.यह भी पढ़े:  रिलायंस जियो की अपील पर अदालत ने पंजाब एवं केंद्र को नोटिस जारी किया

मल्लिकार्जुन ने कहा, "जब से समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे, किसानों ने शनिवार तक लगभग 100 टन रिलायंस रिटेल को वितरित कर दिया है, जिसने शहर में लीज पर भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का गोदाम लिया है."


संबंधित खबरें

Global E-Cricket Premier League 2025 Schedule: ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग का इस दिन से शुरू हो रहा हैं महाकुंभ, जानिए GEPL सीज़न 2 के मुकाबलों का शेड्यूल, टीमें, स्क्वॉड्स, वेन्यू और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

Reliance Industries Executive Director Anant Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के कार्यकारी निदेशक बनें अनंत अंबानी, 1 मई से संभालेंगे कार्यभार

UP Board Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, प्रयागराज की महक जायसवाल बनीं टॉपर

First AI-Generated Kannada Film: बेंगलुरु के पुजारी ने बनाई पहली AI-कन्नड़ फिल्म ‘Love You’, सिर्फ 10 लाख में तैयार हुई 95 मिनट की मूवी (Watch Video)

\