Karnataka: विदेश मंत्री जयशंकर ने बेंगलुरु के पार्क में विदेश नीति पर युवाओं से की बात

चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर गए मंत्री ने रविवार को बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या के साथ कब्बन पार्क में युवाओं से मुलाकात की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने युवाओं से भारत की विदेश नीति, जी-20 शिखर सम्मेलन और कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव जैसे विषयों पर सवाल पूछे.

External Affairs Minister S Jaishankar

बेंगलुरु, 2 अप्रैल: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने रविवार को यहां एक पार्क में युवाओं से बातचीत की. चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर गए मंत्री ने रविवार को बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) के साथ कब्बन पार्क में युवाओं से मुलाकात की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने युवाओं से भारत की विदेश नीति, जी-20 शिखर सम्मेलन और कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव जैसे विषयों पर सवाल पूछे. यह भी पढ़ें: Karnataka Road Accident: सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नवविवाहित जोड़े की मौत

विदेश मंत्री ने दुनिया में भारत की स्थिति को समझने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'गेम-चेंजिंग' विदेश नीति को समझने के लिए बेंगलुरु के युवाओं की सराहना की। तेजस्वी सूर्या ने ट्विटर पर जयशंकर की युवाओं से मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं. तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, बेंगलुरु के युवाओं ने रविवार को कब्बन पार्क में एट द रेट नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर क्लास के साथ शरुआत की। पीएम मोदी की विदेश नीति दूर और शुष्क नहीं है. सार्वजनिक पार्को में भी यह एक गर्म विषय है.

बेंगलुरु सेंट्रल एमपी पी.सी. मोहन और भारतीय जनता युवा मोर्चा, बेंगलुरु के महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी उपस्थित थे. सूर्या ने ट्वीट किया, दुनिया में भारत की स्थिति, जी-20 में हमारे नेतृत्व की भूमिका और पीएम मोदी की गेम चेंजिंग विदेश नीति को समझने के लिए बेंगलुरु के युवाओं में उत्साह प्रभावशाली है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री एस. जयशंकर कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह बेंगलुरु के बाद हुबली और बेलगावी जिलों का दौरा करेंगे. विदेश मंत्री धारवाड़ के एक कॉलेज में बुद्धिजीवियों की बैठक में भाग लेंगे। वह बेलगावी में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव 10 मई को होना है, जबकि मतगणना 13 मई को होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\