एबीपी/सी-वोटर एग्जिट पोल ने तटीय कर्नाटक के लिए एक दिलचस्प तस्वीर की भविष्यवाणी की है. इससे संकेत मिलता है कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर इस क्षेत्र में एक प्रमुख पार्टी के रूप में उभर सकती है. सर्वेक्षण के अनुसार भाजपा को इस क्षेत्र की 21 में से 17 सीटों पर जीत हासिल करने का अनुमान है, जो 2018 की तुलना में एक कम है. दूसरी ओर कांग्रेस को इस क्षेत्र में केवल चार सीटें मिलने की उम्मीद है. Karnataka Exit Poll Results 2023: कर्नाटक चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, यहां देखें क्या कहते हैं आंकड़े.
तटीय कर्नाटक में भाजपा की मजबूत उपस्थिति के लिए विभिन्न कारकों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. नवीनतम घटनाक्रम में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का कांग्रेस का चुनावी वादा व इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है.
‘इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 224 सदस्यीय विधानसभा में 43 प्रतिशत मतों के साथ 122 से 140 सीटें मिल सकती हैं तथा भाजपा को 35 प्रतिशत मतों के साथ 62 से 80 सीटें मिलने का अनुमान है. जनता दल (सेक्युलर) पार्टी को 16 प्रतिशत मतों के साथ 20 से 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्या’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस को 120, भाजपा 92 और जद (एस) को 12 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
‘जी न्यूज-मैट्रिज’ एग्जिट पोल में कांग्रेस को 41 प्रतिशत मतों के साथ 103 से 118 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी को 36 प्रतिशत मतों के साथ 79 से 94 सीटें मिलने का अनुमान है तथा जनता दल (सेक्युलर) को 17 प्रतिशत मतों के साथ 25 से 33 सीटें मिल सकती हैं.