हावेरी, 13 मई: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने शनिवार को हावेरी जिले के शिग्गांव निर्वाचन क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान को 35,341 मतों के अंतर से हराकर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बोम्मई को 99,073 मत मिले जबकि पठान को 63,732 वोट मिले. जनता दल (सेक्युलर) के शशिधर येलीगर 13,794 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. सत्ता विरोधी लहर पर सवार कांग्रेस को मिला स्पष्ट बहुमत, बीजेपी 64 सीटों पर सिमटती दिख रही.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता परिवार के दिग्गज नेता दिवंगत एस आर बोम्मई के बेटे 63 वर्षीय बोम्मई ने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सैयद अजीमपीर खादरी को 9,265 मतों के अंतर से हराया था.
वर्ष 2008 और 2013 के चुनावों में बोम्मई और खादरी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी और बोम्मई ने क्रमश: 12,862 और 9,503 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. जनता दल (यूनाइटेड) छोड़ने के बाद भाजपा उम्मीदवार के रूप में 2008 का विधानसभा चुनाव बोम्मई का पहला चुनाव था.
कभी कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले शिग्गांव में तब से कांग्रेस ने जीत हासिल नहीं की है. जद (एस) ने 1999 में सीट जीती थी और 2004 में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने यहां जीत हासिल की थी.
बोम्मई ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत जनता दल के साथ की थी. धारवाड़ स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से 1998 और 2004 में दो बार वह कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य रहे.
उन्होंने 2008 में जनता दल (यूनाइटेड) छोड़ने और भाजपा में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री के संसदीय सचिव और विपक्ष के उपनेता के रूप में काम किया. 2019 से बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार में गृह मंत्री के रूप में कार्य करने वाले बोम्मई 2021 में मुख्यमंत्री बने. उन्होंने अनुभवी नेता येदियुरप्पा का स्थान लिया था.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)