Karnataka Election Result 2023: चुनाव आयोग के रुझानों में भी कांग्रेस ने पार किया बहुमत का आंकड़ा, बीजेपी बुरी तरह पिछड़ी
File Photo

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग ने सभी 224 सीटों के रुझान जारी कर दिए हैं. चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े 113 सीट को पीछे छोड़ दिया है और 121 निर्वाचन क्षेत्रों में उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बीजेपी 72 सीटों पे बढ़त बनाए हुए है और JDS 24 विधानसभा क्षेत्रों में आगे हैं. निर्दलीय 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इन कारणों से जीती कांग्रेस, जनता ने बीजेपी के इन मुद्दों को नकारा. 

चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझानों में कर्नाटक में बीते 38 सालों का ट्रेंड बदलता नहीं दिख रहा है. ट्रेंड के अनुसार एक बार फिर राज्य में सरकार बदल रही है. रुझानों में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बनाते हुए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

रूझानों में कांग्रेस को बहुमत

बीजेपी और पीएम मोदी पर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि लोगों ने बीजेपी के 'नकारात्मक' अभियान को खारिज कर दिया है, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के, उन्होंने कहा, कर्नाटक का हर घर हमारे पांच वादों की बात कर रहा है और लोगों ने हमारे अभियान का समर्थन किया है. आप (बीजेपी) भगवान हनुमान की तुलना बजरंग दल से नहीं कर सकते, यह मेरे भगवान का अपमान है. हम पूर्ण बहुमत और स्पष्ट जनादेश के साथ आ रहे हैं. हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘यह भाजपा के लिए संदेश है कि कृपया उन मुद्दों पर टिके रहें, जो लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं और भारत को बांटने की कोशिश न करें.’’