कर्नाटक: विजयपुरा गांव में बाइक छूने पर नाराज भीड़ ने दलित युवक सहित परिवार वालों को जमकर पिटा
कर्नाटक से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. जी हां राज्य की राजधानी बेंगलुरु से 530 किलोमीटर दूर विजयपुरा गांव में एक दलित व्यक्ति और उसके परिवार वालों को गुसाई भीड़ ने इसलिए बेरहमी से पिटा क्योंकि उसने एक ऊंची जाति से आने वाले व्यक्ति के मोटर साइकिल को छू दिया था.
बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. जी हां राज्य की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) से 530 किलोमीटर दूर विजयपुरा गांव (Vijaypura Village) में एक दलित व्यक्ति और उसके परिवार वालों को गुसाई भीड़ ने इसलिए बेरहमी से पिटा क्योंकि उसने एक ऊंची जाति से आने वाले व्यक्ति के मोटर साइकिल (Bike) को छू दिया था.
पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए शिकायत दर्ज कर ली है और इस घटना में शामिल 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) और आईपीसी की धारा- 143,147, 324, 354, 504, 506, 149 के तहत केस दर्ज किया है. कुछ आरोपियों से पूछताछ भी चल रही है और कई अन्य आरोपियों की खोज जारी है.
इस घटना की जांच कर रहे सीनियर पुलिस अफसर अनुपम अग्रवाल का कहना है, 'तालीकोट में बीते कल मीनाजी गांव के एक दलित शख्स की क्रूरता से पिटाई की खबर सामने आई है. आरोप था कि उसने गलती से किसी ऊंची जाति वाले शख्स की बाइक को छू दिया था. जिसके बाद करीब 13 लोगों ने उसकी और उसके परिवार वालों की पिटाई की है.'