कर्नाटक (Karnataka) के जिला धारवाड़ के कुमारेश्वर नगर (Kumareshwar Nagar) में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई है. इस बिल्डिगं के गिरने के बाद आस-पास कुछ समय के लिए अफरा- तफरी फैल गई, वहीं बिल्डिंग गिरने के बाद इसकी खबर प्रशासन को मिलने के बाद पुलिस, दमकल विभाग, एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके वारदात पर पहुंची हुई है और राहत बचाव कार्य शुरू है. वहीं इस घटना को लेकर फिलहाल अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बिल्डिंग गिरी कैसे गिरी है.
आप इस वीडियो में देख सकते है कि हादसे के बाद किस तरफ से वहां पर अफरा- तफरी मची हुई है. वहीं इस घटना को लेकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मलबे में बड़े पैमाने पर लोग दबे हैं
#BIGNEWS: Under-construction building collapses in #Dharwad. More than a hundred people are feared trapped under debris. The incident took place at #KumareshwaraNagar in Dharwad. More details awaited. pic.twitter.com/486KNKYSIu
— NEWS9 (@NEWS9TWEETS) March 19, 2019
समाचार एजेंसी ANI से ताजा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में अभी तक 1 की मौत हो गई है. वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय अधिकारी ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं. ANI के अनुसार अभी तक 40 लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है.
#Karnataka: According to police, one person dead, 6 people injured, 40 feared trapped at the site of collapse of an under construction building in
Kumareshwar Nagar, Dharwad, pic.twitter.com/Gl86ziUg1K
— ANI (@ANI) March 19, 2019
वहीं इस हादसे को लेकर कुमारस्वामी ने ट्वीट कर बताया कि धारवाड़ में इमारत गिरने के हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ. उन्होंने बताया कि मौके पर चल रहे बचाव कार्य का जायजा लेने का काम चीफ सेक्रेटरी को सौंपा गया है. साथ ही अतरिक्त बचाव दल को विशेष विमान से मौकास्थल पर भेजा जा रहा है.
Shocked to learn about the collapse of an under-construction building in Dharwad. I have instructed the Chief Secretary to supervise rescue operations. I have also directed the CS to send additional resources and expert rescuers by a special flight to #Dharwad .
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) March 19, 2019
बता दें कि इस घटना के बाद मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है. घायलों को पास के अस्तपाल में भर्ती करवाय जा रहा है. ज्ञात हो कि कर्नाटक में बिल्डिंग गिरने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बंगलूरू के त्यागराज नगर क्षेत्र में गिर गई थी.