तुमकुरु, (कर्नाटक) 27 जून: कर्नाटक में कुनिगल निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डॉ. एचडी रंगनाथ ने एक जरूरतमंद महिला के घुटने की सर्जरी मुफ्त में की है महिला आर्थिक मदद की तलाश में थी लोग डॉक्टर और कांग्रेस विधायक की सराहना कर रहे हैं कुनिगल तालुक के कुंडुरु की रहने वाली आशा को दस साल पहले घुटने के जोड़ में डिस्प्लेसमेंट का सामना करना पड़ा था. यह भी पढ़े: Metal-Free Spine Fixation Surgery: एशिया में पहली बार छह माह के शिशु की एम्स में मेटल-फ्री स्पाइन फिक्सेशन सर्जरी
फिर यशस्विनी योजना के तहत सफलतापूर्वक सर्जरी की गई और घुटने की समस्या ठीक हो गई लेकिन, उसका घुटना फिर से डिस्प्लेस्ड हो गया गरीब परिवार से आने वाली आशा को बताया गया था कि योजना के तहत वही सर्जरी नहीं की जा सकती और बीमा कवर नहीं दिया जाएगा निजी अस्पतालों ने ऑपरेशन के लिए 4 से 5 लाख रुपये मांगे थे और उनका परिवार सर्जरी का खर्च उठाने में असमर्थ था.
उन्होंने स्थानीय विधायक डॉ. रंगनाथ से मुलाकात की और अपनी समस्या व गरीबी के बारे में बताया इसके बाद विधायक ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया विधायक रंगनाथ एक आर्थोपेडिक सर्जन भी हैं विधायक बनने से पहले वह अपनी सेवा के लिए जाने जाते थे रंगनाथ ने महिला को बॉरिंग अस्पताल में भर्ती कराया और खुद सर्जरी कर महिला को राहत दी इसके बाद लोग डॉक्टर की सराहना कर रहे हैं लोगों ने कहा है कि इस तरह के मानवीय कार्यों से राजनेताओं के बारे में धारणा बदलने में मदद मिलेगी.