कर्नाटक: सीएम कुमारस्वामी ने रोते हुए कहा- गठबंधन का जहर पी रहा हूं
सीएम कुमार स्वामी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी नहीं है कि उनकी सरकार जो बनी है उसके पास पूरा जनादेश तक नहीं है. लोन माफी के लिए अधिकारीयों से कई बार मिन्नते करना पड़ रहा है मुझे लेकिन इसे कोई नहीं जानता है
कर्नाटक. जनता दल सेकुलर ने एक कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी भावुक हो गए. उन्होंने एक बार फिर से गठबंधन की सरकार को चालाने पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि गठबंधन की सरकार चलाना रोज जहर पिने की समान है. इस दौरान कुमार स्वामी इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखे भर आई और वे रो पड़े.
इस दौरान उन्होंने नम आंखो से कहा कि पार्टी के कई नेता खुश हैं कि उन्हें नहीं पता की जो हालात अभी हैं उससे मैं खुश नहीं हूं. बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान जब उन्हें मंच पर गुलदस्ता देकर सम्मानित कर किया जा रहा था. तब उन्होंने गुलदस्ता लेने से इनकार कर दिया और कहा मैं किसी को बताए बिना इस दर्द को सह रहा हूं और मैं इस हालात से जरा भी खुश नहीं हूं.
सीएम कुमार स्वामी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी नहीं है कि उनकी सरकार जो बनी है उसके पास पूरा जनादेश तक नहीं है. लोन माफी के लिए अधिकारीयों से कई बार मिन्नते करना पड़ रहा है मुझे लेकिन इसे कोई नहीं जानता है. उन्होंने अन्न भाग्य योजना का जिक्र करते हुए कहा कि अब 5 किलो चावल के बजाय 7 किलो मांग रहे हैं. वहीं अब इसके लिए 2500 करोड़ रूपये कहां से लेकर आएं. वहीं टैक्स बढ़ाने पर मेरी आलोचना भी होती है.