Karnataka: बीजेपी ने जयनगर सीट महज 16 वोटों से जीती, कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग से शिकायत
Karnataka Election (Photo Credit: IANS)

बंगलुरू, 14 मई: एक नाटकीय घटनाक्रम में भाजपा ने बेंगलुरु के जयनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को महज 16 मतों के अंतर से हराया है. इसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग (ईसी) से शिकायत करने का फैसला किया है. भाजपा प्रत्याशी सी.के. राममूर्ति ने कांग्रेस पार्टी की मौजूदा विधायक सौम्या रेड्डी को केवल 16 मतों के अंतर से हराकर यह सीट जीत ली. यह भी पढ़ें: Karnataka CM Oath Ceremony: सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार हो सकते हैं कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण कल!

शनिवार देर रात तीन बार मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया. शुरूआत में सौम्या रेड्डी को 160 मतों से विजेता घोषित किया गया था. सौम्या रेड्डी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, शुरूआत में मैं जीती थी. बेंगलुरू दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और भाजपा विधायक आर. अशोक ने मतगणना केंद्र में अवैध रूप से प्रवेश किया और परिणाम को बदलवा दिया.

बीजेपी उम्मीदवार राममूर्ति को 57,797 वोट मिले, जबकि सौम्या रेड्डी को 57,781 वोट मिले. स्थिति तब गंभीर हो गई जब कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार मौके पर पहुंचे. उनके भाई, बेंगलुरु ग्रामीण सीट से सांसद डी.के. सुरेश की पुलिस से बहस हो गई. कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता टकराव के मूड में आ गए और पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके साथ ही 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस की अब 135 सीट हो गई है, एक कम. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 66 सीटें और जेडी (एस) ने 19 सीटें हासिल की हैं.