Karnataka CM Oath Ceremony: सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार हो सकते हैं कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण कल!
Congress (Photo: PTI)

 Karnataka CM Oath Ceremony:  कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल की बैठक शनिवार शाम आयोजित होगी जिसमें नए नेता का चुनाव किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि नए मुख्यमंत्री के सोमवार को शपथ लेने की संभावना है. विधायक दल की बैठक एक निजी होटल में होगी जिसमें पार्टी के सभी 135 नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे और अपना नेता चुनेंगे. पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगा. बैठक शाम छह बजे शुरू होगी. यह भी पढ़ें: Karnataka: कर्नाटक में सफलता के बाद अब कांग्रेस के रणनीतिकार कानूनगोलू को MP में अच्छे परिणाम लाने की जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, वरिष्ठ नेता एम.बी. पाटिल, शमनौर शिवशंकराप्पा, डॉ. जी. परमेश्वरा, आर.वी. देशपांडे और एच.के. पाटिल शामिल हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि कुछ भी हो सकता है। सिद्दारमैया और शिवकुमार रेस में आगे चल रहे हैं.

सूत्रों का यह भी कहना है कि सिद्दारमैया को पहले दो साल मौका दिया जाएगा. इसके बाद अगले तीन साल के लिए शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। पार्टी 2028 का चुनाव शिवकुमार के नेतृत्व में लड़ना चाह रही है.