![कर्नाटक चुनाव 2018: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन और मंगलसूत्र का वादा कर्नाटक चुनाव 2018: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन और मंगलसूत्र का वादा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/05/2018-05-03-380x214.png)
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए लगभग एक ही हफ्ते का वक्त बचा है. इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. कर्नाटक में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी. एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार सुबह केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में यह घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी नहीं थे। जबकि ये दोनों नेता आज कर्नाटक में हैं .
मेनिफेस्टो जारी करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि किसानों का कल्याण हमेशा हमारी प्राथमिकता में रहा है। हम कई सिंचाई परियोजनाओं के लिए 1,50,000 करोड़ रुपए देंगे।
Bengaluru: BJP's CM candidate BS Yeddyurappa, Union Minister Prakash Javadekar & other leaders launch the party's manifesto for #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/LLCxlB3CTm
— ANI (@ANI) May 4, 2018
BJP releases manifesto for Karnataka assembly elections 2018. Watch at https://t.co/kHrgrHXNXm #BJPVachana4Karnataka pic.twitter.com/mY0oV9X3NT
— BJP (@BJP4India) May 4, 2018
घोषणा पत्र की मुख्य बातें-
-बीपीएल महिलाओं और लड़कियों को फ्री सैनिटरी नैपकिन 1 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही बीपीएल महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन भी उपलब्ध कराया जाएगा: बीजेपी
Welfare of farmers has always been our priority. We will allocate Rs 1,50,000 Cr for various irrigation projects in Karnataka and ensure water reaches to every field in the state: BS Yeddyurappa at launch of BJP manifesto for #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/Ee2ZYv3UDF
— ANI (@ANI) May 4, 2018
-महिलाओं से जुड़े मामलों की जांच और जल्द निपटारे के लिये अलग से दल गठित किया जाएगा, जो महिला पुलिस अधिकारी के तहत होगा: बीजेपी
- भाग्यलक्ष्मी स्कीम के तहत 1-2 लाख रुपये मिडिल क्लास और लोअर क्लास की महिलाओं को दिये जाएंगे
आपको बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होंगे, वहीं 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.