Karnataka Acid Attack: कर्नाटक कॉलेज में तीन छात्राओं पर एसिड से हमला, गिरफ्त में हमलावर
Acid Attack- Pixabay

बेंगलुरू, 4 मार्च : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले में कॉलेज के तीन छात्राओं पर एसिड अटैक किया गया. हमलावर को पकड़ लिया गया है. मंगलुरु शहर के पास कदबा में सरकारी कॉलेज के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़िता का चेहरा गंभीर रूप से झुलस गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन छात्राएं प्री-यूनिवर्सिटी (कक्षा 12वीं) की हैं.

हमलावर ने मास्क और टोपी पहना हुआ था. छात्राएं एग्जाम हॉल में दाखिल होने ही वाली थी, तब हमलावर ने इस कुकृत्य को अंजाम दिया. वहीं, पीड़िताओं ने मदद की गुहार लगाई, तो सभी छात्राएं उसकी तरफ दौड़े. हमलावर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान अबीन के रूप में हुई है, जो कि केरल का रहने वाला है. यह भी पढ़ें : UP Shocker: बिजनौर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस पूरी घटना के सामने आने के बाद पैरेंट्स सहित अन्य लोग क़ॉलेज परिसर और अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद लोगों के बीच सनसनी और भय का माहौल पैदा हो गया है. फिलहााल, पूरे मामले में अन्य जानकारियों का इंतजार है.