नई दिल्ली, 8 जनवरी. सीसीटीवी के चलते उसमें कई बार कुछ ऐसी चीजें रिकॉर्ड हो जाती हैं जो बाद में काफी चर्चा का विषय बन जाती है. हालांकि इन वीडियो में कई तरह की चीजों का समावेश होता है. इसी कड़ी में तेंदुआ एक वीडियो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो कर्नाटक (Karnataka) के चामराजनगर स्थित मेडिकल कॉलेज (Medical College) का है. जहां मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में एक तेंदुआ रात के समय टहलता दिखाई पड़ा है.
बता दें कि वीडियो में तेंदुआ आराम से टहलता दिख रहा है. हालांकि रात का समय होने के कारण हॉस्टल के सभी दरवाजे बंद थे. हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए के टहलने का पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इस तेंदुए का वीडियो फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश: बहराइच में दादी की गोद से छीनकर पांच साल की बच्ची को ले गया तेंदुआ, जंगल से शव बरामद
कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में दिखा तेंदुआ, देखें तस्वीर-
Karnataka: A leopard entered the doctors' quarters at Chamarajanagar Institute of Medical Sciences (CIMS) in Chamarajanagar district on Wednesday. pic.twitter.com/4p7BaBLQxM
— ANI (@ANI) January 8, 2021
फॉरेस्ट ऑफिसर परवीन कासवान ने शेयर किया वीडियो-
When a black panther comes for college inspection. Karnataka. @anil_lulla pic.twitter.com/754rGgRBx4
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 7, 2021
परवीन कासवान ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि जब एक काला तेंदुआ कॉलेज का निरीक्षण करने आया. वीडियो में आप देख सकते हैं तेंदुआ दौड़ता हुआ दिख रहा है. उसकी नजर यहां-वहां है लेकिन रात होने के चलते उसे कोई दिखाई नहीं दिया. साथ ही हॉस्टल का दरवाजा भी बंद है.