कर्नाटक: चरवाहे में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 47 बकरियों को किया गया क्वारेंटाइन
कर्नाटक के बेंगलुरु से करीब 127 किलोमीटर दूर तुमकुरु जिले के गोदेकेरे गांव में चरवाहे में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मंगलवार को 47 बकरियों को क्वारेंटाइन किया गया है. चरवाहे सहित दो ग्रामीणों ने हाल ही में कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. इसके चरवाहे की चार बकरियों की मौत हो गई, जिसके पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) से करीब 127 किलोमीटर दूर तुमकुरु जिले (Tumakuru District) के गोदेकेरे गांव (Godekere village) में चरवाहे में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि (Coronavirus Positive) होने के बाद मंगलवार को 47 बकरियों को क्वारेंटाइन (Goats Under Quarantine) किया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चिक्कनरानहल्ली तालुक (Chikkanayakanahalli Taluk) के गांव में लगभग 300 घर हैं, जहां 1 हजार लोगों की आबादी रहती है. चरवाहे सहित दो ग्रामीणों ने हाल ही में कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. इसके बाद चरवाहे (Goatherd) की चार बकरियों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है.
जिला स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा अधिकारियों ने मंगलवार को गांव का दौरा किया. जहां क्वारेंटाइन की गई बकरियों के स्वाब के नमूने लिए गए. हालांकि टीम को इस दौरान ग्रामीणों के भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा, क्योंकि गांव वालों को संदेह था कि वे बकरियों को पकड़ने के लिए आए हैं. ग्रामीणों के विरोध के बीच अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि पशुओं में कोरोना वायरस संक्रमण का जोखिम कम है, लेकिन एहतियात के तौर पर उनका परीक्षण करना जरूरी है.
देखें वीडियो-
पशुपालन विभाग के सचिव पी मणिवन्नन ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे और मृत बकरियों का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा. इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल हेल्थ एंड वेटरनरी बायोलॉजिकल भोपाल में स्वाब के नमून भेज गए हैं. जिले के पशुपालन विभाग में एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने जब देखा कि गोदेकेरे गांव में कुछ बकरियों और भेड़ों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो उनके बीच दहशत फैल गई. यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: देश में कोरोना के एक दिन में 18 हजार 522 नए मामले, 507 ने तोड़ा दम- रिकवरी रेट बढ़ा
IAHVB के निदेशक डॉ. एसएम ब्रीगौड़ा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के इंसानों से जानवरों तक फैलने का अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि हम कोविड-19 परीक्षण के लिए नमूने भोपाल भेज रहे हैं, क्योंकि किट हमारे पास उपलब्ध नहीं है. बता दें कि कर्नाटक में अब तक कोरोना संक्रमण के 15,242 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 246 मरीज इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.