बेंगलुरु: केरल (Kerala) में कोरोना (COVID-19) के मामलों में आई तेजी थमने का नाम नहीं के रही है. केरल में बढ़ते संक्रमण का असर अब पड़ोसी राज्य कर्नाटक (Karnataka) में भी दिखने लगा है. कर्नाटक में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. कर्नाटक के कोलार (Kolar) में एक कॉलेज में 32 छात्र COVID-19 पॉजिटिव पाए गए. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने बताया कि वे सभी केरल लौटे हैं. उन्होंने कहा, मैं कॉलेज का दौरा करूंगा और प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करूंगा. Third Wave Scare: केरल से हो चुकी है तीसरी लहर की शुरुआत? त्योहारों के सीजन में लापरवाही से बढ़ सकता है खतरा.
कर्नाटक में मंगलवार को COVID-19 के 1,217 नए मामले सामने आए हैं और 25 मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण के सबसे ज्यादा 287 मामले बेंगलुरु अर्बन से सामने आए हैं. राज्य में फिलहाल 18,386 मरीजों का उपचार चल रहा है और दैनिक संक्रमण दर 0.94 फीसदी और मृत्यु दर 2.05 फीसदी दर्ज की गई.
केरल से लौटे छात्र
Karnataka: 32 students tested positive for COVID19 in a college in Kolar; visuals from the college
"All of them are Kerala returnees. I'll visit the college & take action against the management," says Karnataka Health Minister Dr K Sudhakar pic.twitter.com/ncwInvdVMd
— ANI (@ANI) September 1, 2021
बता दें कि केरल में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बाद पड़ोसी राज्य कर्नाटक ने केरल से आने वाले लोगों पर कई पाबंदियां लगाई हैं. कर्नाटक सरकार ने केरल से आने वाले लोगों के लिए 7 दिन का इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन अनिवार्य कर दिया है.
बता दें कि, मंगलवार को देश में कोरोना के 41,965 मामले सामने आए और 460 मरीजों की मौत हुई. इन मामलों में से 30,203 मामले और 115 मौतें सिर्फ केरल से हैं. केरल में मंगलवार को COVID-19 के 30,203 नए मामले सामने आए जबकि 115 और मरीजों की मौत हुई.