कर्नाटक (Karnataka) के चिंतामणी (Chintamani) में एक भीषण सड़क सड़क हादसा हो गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब एक रिक्शा सामने आ रही बस से टकरा गई. इस हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. इससे पहले मार्च महीने में कर्नाटक के विजयपुरा में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी.
बता दें कि पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar) में एक बस गहरी खाई में गिर गई थी. यह हादसा केशवां (Keshwan) से किश्तवाड़ की ओर जा रहे एक मैटाडोर वाहन की चपेट में आने से 33 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, 22 अन्य घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें:- बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटने से 5 की मौत, कई घायल
Karnataka: 12 people have died in a collision between an auto rickshaw and a bus in Chintamani. More than 20 injured in the incident. pic.twitter.com/xiCGcYCGPn
— ANI (@ANI) July 3, 2019
वहीं बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अलग-अलग जिलों में बुधवार को हुए सड़क हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. छत्तीसगढ के धमतरी मे नेशलल हाईवे रोड मे एक बड़ा सडक हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी.