Kanpur Weather Update For Tomorrow: कानपुर में कल कैसा रहेगा मौसम? जानें अगले कुछ दिनों का वेदर अपडेट

कानपुर में कल, यानी 25 सितंबर को, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. दिन का तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, लेकिन शाम होते-होते आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की उम्मीद है

Representational Image | PTI

कानपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई में पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, लेकिन कानपुर का मौसम टीम इंडिया और फैंस की चिंता बढ़ा रहा है. आने वाले दिनों में यहां मौसम बिगड़ सकता है, जिससे मैच पर असर पड़ने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

कानपुर में कल कैसा रहेगा मौसम?

कानपुर में कल, यानी 25 सितंबर को, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. दिन का तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, लेकिन शाम होते-होते आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की उम्मीद है. इस वजह से मैच से पहले की तैयारियों में कुछ बाधा आ सकती है. इसके अलावा 26 सितंबर को भी कानपुर में बारिश की संभावना है.

27 सितंबर से टेस्ट मैच के दौरान मौसम का हाल

27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के दौरान बारिश की संभावना ज्यादा है. Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन 85 प्रतिशत बारिश की संभावना है. दूसरे दिन भी लगभग 80 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है. तीसरे दिन यह संभावना थोड़ी कम होकर 60 प्रतिशत तक रह सकती है, लेकिन इसके बाद भी ओवरकास्ट कंडीशन और हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम का यह मिजाज दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. भारत की नजरें जहां सीरीज पर कब्जा जमाने पर हैं, वहीं बांग्लादेश की टीम किसी भी हालत में यह मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी.

Share Now

\