Kanpur Road Accident: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुआ दर्दनाक हादसा 26 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री योगी ने किया मुआवजे का एलान

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित साढ़ थाना क्षेत्र में के पास श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.

कानपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटी (Photo Credits ANI)

कानपुर, 2 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित साढ़ थाना क्षेत्र में के पास श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र स्थित कोरथा गांव निवासी एक मुंडन संस्कार में फतेहपुर गए थे. उन्होंने बताया कि ट्राली के नीचे दम घुटने और पानी के अंदर ही अधिकतर लोगों की मौत हो गई है. अभी तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटमपुर सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया और उनके परिजनों के लिए राहत कोष से मदद दिए जाने की घोषणा की. पीएम राहत कोष से हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घाटमपुर ट्रैक्टर-ट्राली हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: नवी मुंबई के कोपर खैराने इलाके के बोनकोडे गांव में बीती रात चार मंजिला इमारत ढही, बचाव कार्य जारी

उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवदेना व्यक्ति करते हुए हादसे में घायल हुए लोगों के उचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. घायलों को 50 हजार और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया गया है. साथ ही उन्होंने वरिष्ठ मंत्री राकेश सचान और अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

Share Now

\