VIDEO: 'सुधर जाओ नहीं तो मुर्गा बनाकर पहनाऊंगा जूतों की माला' UP के किदवई नगर से BJP विधायक महेश त्रिवेदी ने अधिकारियों धमकाया, जानें वजह
उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टीविधायक महेश त्रिवेदी अपने बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. इस बार वे अधिकारियों को उनके काम को लेकर धमकी देने को लेकर सुर्ख़ियों में हैं.
BJP MLA Mahesh Pal Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी विधायक महेश त्रिवेदी अपने बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. इस बार वे अधिकारियों को उनके काम को लेकर धमकी देने को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. बीजेपी विधायक त्रिवेदी अपने विधानसभा क्षेत्र में इलाके में पानी निकासी का काम देख रही कंपनी के अधिकारी को फटकार लगाई हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है.
बीजेपी विधायक त्रिवेदी का वायरल वीडियो एक दिन पहले 18 अगस्त का है. वे अपने विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने पाया कि जूही खलवा पुल में सीवर का पानी भरा हुआ है. जिसे देखने के बाद वे भड़क गए. उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. फिल्मी अंदाज में बीजेपी विधायक ने कहा, व्यवस्था को सुधारो नहीं तो भरे पानी में बनाऊंगा मुर्गा और पहना दूंगा जूतों की माला. यह भी पढ़े: यूपी के बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत ने मुस्लिम सब्जी वाले को धमकाया, कहा-इलाके में प्रवेश न करे; वीडियो वायरल
देखें वीडियो:
कंपनी के सीईओ को भी धमकाया:
बीजेपी विधायक ने इस दौरान इलाके में पंपिंग स्टेशन चला रही कंपनी के सीईओ से भी फोन पर बात की. उन्होंने पानी भरने की समस्या का हल न कर पाने को लेकर कंपनी को चेतावनी भी दी. बीजेपी विधायक धमकी में यह भी कहा कि यहां तीन-तीन लोग खत्म हो गए हैं. हमने इनके इंचार्ज से भी कह दिया है कि अगर परमानेंट इसका सॉल्यूशन नहीं करते हैं तो सामाजिक दंड देने का कार्य किया जाएगा.