बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता अनुपम दुबे को रविवार को 12 अन्य लोगों के साथ सीतापुर में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे दो लक्जरी कारों में सवार होकर जिले में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. उनके पास से कई हथियार भी बरामद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, अनुपम दुबे गैंगस्टर विकास दुबे के रिश्तेदार हैं, जिसने शुक्रवार को कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी और उनकी गिरफ्तारी इसी मामले के संबंध में हुई है. मिसरिख के सर्कल ऑफिसर अभय प्रताप ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बसपा नेता को गिरफ्तार किया। प्रताप ने कहा कि उनसे उनके दौरे के उद्देश्य के बारे में पूछताछ की जा रही है. अनुपम दुबे 2017 के विधानसभा चुनाव में हरदोई जिले की सवायजपुर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन वह चुनाव हार गए थे.
बता दें कि कुख्यात अपराधी विकास दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री ने स्वीकार किया है कि विकास दुबे को फोन आया था कि पुलिस टीम उसके घर पर छापा मारने की तैयारी कर रही है. अग्निहोत्री को कल्याणपुर क्षेत्र में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया था. अग्निहोत्री मुठभेड़ के दौरान विकास दुबे के घर के अंदर ही था. वह दुबे के घर में रसोइए का काम करता है और उसकी पत्नी दुबे के घर में नौकरानी के तौर पर काम करती है.
कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encounter) में घात लगाकर आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद से गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) अब भी कानून के शिकंजे से दूर है. दूसरी तरफ पुलिस उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश कर रही है. लेकिन अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है.