Kanjhawala Death Case: FSL ने आरोपियों की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी, लापरवाही बरतने वाले 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

राजधानी के कंझावला मौत मामले (Kanjhawala Death Case) में पुलिस जांच जारी है. इस बीच एफएसएल रोहिणी ने आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी, इससे पता चलेगा कि उन्होंने उस रात शराब पी थी या नहीं.

Kanjhawala Death Case (Photo: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी के कंझावला मौत मामले (Kanjhawala Death Case) में पुलिस जांच जारी है. इस बीच एफएसएल रोहिणी ने आरोपियों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपी, इससे पता चलेगा कि उन्होंने उस रात शराब पी थी या नहीं. एफएसएल ने क्राइम सीन रिपोर्ट भी पुलिस को सौंपी है. एफएसएल आज शाम 5 बजे तक मृतक की विसरा रिपोर्ट सौंपेगी. आरोपी आशुतोष की जमानत याचिका खारिज, गुजरात की फॉरेंसिक टीम करेगी घटनास्थल का दौरा.

वहीं लापरवाही बरतने के आरोप में 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसमें 2 सब इंस्पेक्टर, 4 एसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 4 हेड कॉन्स्टेबल और 1 कॉन्स्टेबल हुई है. सस्पेंड पुलिसकर्मियों में से 6 PCR की डयूटी में तैनात थे और 5 पुलिसकर्मी पिकेट पर तैनात थे. स्पेशल सीपी शालिनी सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट में इनको दोषी पाया था.

अभी हो सकते हैं और खुलासे 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदन के बाद 1 जनवरी को हुई घटना के मद्देनजर रूट पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है." 20 वर्षीय अंजलि को कार से 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने के बाद उसकी मौत हो गई थी.

सूत्रों ने गुरुवार को कहा था कि एक जनवरी की तड़के बाहरी दिल्ली में अंजलि सिंह की भीषण मौत पर दिल्ली पुलिस की विशेष आयुक्त शालिनी सिंह द्वारा प्रस्तुत एक विस्तृत रिपोर्ट का संज्ञान लेने के बाद, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई स्थानीय पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है.

तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट के कर्मचारियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के अलावा, मंत्रालय ने सनसनीखेज हिट-एंड रन ड्रंक केस में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या के आरोप सहित कई निर्देश भी जारी किए.

मंत्रालय ने घटना के दिन सुरक्षा स्थिति पर क्षेत्र के डीसीपी से स्पष्टीकरण मांगा है और लापरवाही को लेकर कार्रवाई कराने को कहा था. यह भी निर्देश दिया गया है कि आरोपियों के खिलाफ सभी आवश्यक सबूतों के साथ चार्जशीट तेजी से दायर की जाए ताकि उन्हें कड़ी सजा मिल सके. इसने दिल्ली पुलिस से घटना स्थल के साथ-साथ उसके आसपास के क्षेत्रों में उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है.

Share Now

\