Kangana Ranaut Meets Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari: कंगना रनौत ने बहन रंगोली चंदेल संग महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से की मुलाकात (See Pics)

बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाक़ात की. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल भी मौजूद थी. कंगना की हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के साथ काफी अनबन हुई थी जिसके बाद मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच गया.

कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात (Photo Credits: Twitter)

Kangana Ranaut Meets Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari: बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) भी मौजूद थी. कंगना की हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के साथ काफी अनबन हुई थी जिसके बाद मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच गया. कंगना ने आरोप लगाया था कि ट्विटर पर उनके बयानों के चलते बीएमसी की आड़ लेकर महाराष्ट्र सरकार ने उनपर निशाना साधते हुए उनके दफ्तर पर तोड़क कार्रवाई की.

हालांकि कंगना के इन आरोपों को खारिज करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि बीएमसी (BMC) ने कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई की और इसमें महाराष्ट्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है.

ये भी पढ़ें: Ramdas Athawale Meets Bhagat Singh Koshyari: रामदास अठावले ने गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर कंगना रानौत को मुआवजा दिलाने की मांग की

आज कंगना ट्रेडिशनल साड़ी पहनकर गवर्नर से मिलने उनके दफ्तर पहुंची. मीडिया में आई लेटेस्ट तस्वीरों में देखा गया कि कंगना मास्क पहनी हुईं राज्यपाल के सामने बैठी हुई हैं.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस के काम करने के तरीकों पर सवाल उठा रही कंगना की संजय राउत के साथ बहस हो गई थी. इसके बाद राउत ने उन्हें मुंबई न आने की सलाह दी जिसे लेकर नाराज कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: शिवसेना से भिड़ने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से आज मुलाकात करेंगी कंगना रनौत

इस बात को लेकर मामला और गरमा गया और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कंगना ने यहां न आने की धमकी दे दी. बावजूद इसके कंगना ने सरकार को चुनौती दी और 9 सितंबर को मुंबई आ पहुंची. उनकी मुंबई आने से पहले बीएमसी ने अवोध निर्माण का हवाला देते हुए उनके दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया. इस बात को लेकर मामला बॉम्बे हाई कोर्ट जा पहुंचा है.

इन सभी विवादों के बीच आज कंगना ने राज्यपाल से मुलाकात करते हुए अपना पक्ष उनके सामने रखा.

Share Now

\