नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut)को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया है. ऐसा एक फेक मैसेज व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ. यह फेक न्यूज एडिटेड इमेज के साथ वायरल हुई. वायरल स्क्रीनशॉट में द क्विंट के न्यूज वेबपेज के लोगो और बैकग्राउंड का उपयोग किया गया है. "बीजेपी ने कंगना रनौत को पश्चिम बंगाल में सीएम कैंडिडेट घोषित किया" इस टाइटल के साथ यह एडिटेड इमेज वायरल हुई.
वायरल अफवाह पर संज्ञान लेने के बाद, क्विंट संवाददाता इशरतिता लाहिड़ी ने इस खबर का खंडन किया. इशरतिता लाहिड़ी ने अपने ट्वीट में लिखा, "फेक न्यूज: यह स्क्रीनशॉट जिसे मेरे संज्ञान में लाया गया है इस दावे के साथ प्रसारित किया जा रहा है, कि द क्विंट ने ऐसा आर्टिकल लिखा है. लेकिन यह सच नहीं है. हमने ऐसा कोई आर्टिकल नहीं लिखा है, यह हमें बदनाम करने की कोशिश है." यह भी पढ़ें | कंगना रनौत मुद्दे पर पूर्व सीएम का शिवसेना पर हमला, कहा-'दाऊद का घर ध्वस्त करने क्यों नहीं जाते हैं'?
फेक न्यूज का खंडन:
FAKE NEWS: This screenshot, which has been brought to my notice, is being circulated with the claim that @TheQuint did an article saying something outrageous and imaginary like this. I'd like to clarify that we put out NO SUCH ARTICLE. This is mischief and an attempt to defame. pic.twitter.com/G3HjlSQvQU
— Ishadrita Lahiri (@ishadrita) September 12, 2020
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कंगना रनौत को Y + सुरक्षा देने के बाद अभिनेत्री और बीजेपी के बीच संबंध की चर्चाएं खूब हो रही हैं. गृह मंत्रालय (MHA) ने यह सुरक्षा कंगना रनौत को मिल धमकियों के बाद लिया. गौरतलब है कि मुंबई को लेकर अपने कमेंट की वजह से उन्हें कई धमकियां मिल रही थी.
कंगना रनौत को Y कैटेगरी की सिक्युरिटी प्रदान करने पर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इन सब के बीच बीएमसी ने कंगना के ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया. इन दिनों कंगना और शिवसेना आमने सामने हैं.