Coronavirus Outbreak: कलबुर्गी में 76 साल के बुजुर्ग का इलाज करने वाले डॉक्टर भी COVID-19 से संक्रमित

कलबुर्गी में कोरोना वायरस से संक्रमित 76 साल के बुजुर्ग की इलाज करने वाले डॉक्टर भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. जांच में डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की उम्र 63 साल है.

कोरोना वायरस का कहर (Photo Credit-PTI)

कलबुर्गी में कोरोना वायरस से संक्रमित 76 साल के बुजुर्ग की इलाज करने वाले डॉक्टर भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. जांच में डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की उम्र 63 साल है. डॉक्टर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर उनके परिवार को घर पर बनाए गए क्वरेंटाइन में रखा गया है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक कलबुर्गी के डिप्टी कमिश्नर शरत बी ने बताया कोरोना वायरस से मरे 76 वर्षीय एक व्यक्ति का इलाज करने वाले 63 वर्षीय डॉक्टर में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें घर पर कोरंटाइन में रखा गया है. आज उन्हें आइसोलेशन वार्ड भेज दिया जाएगा. 63 वर्षीय डॉक्टर में कलबुर्गी में ही कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज का इलाज किया था. जिसकी संक्रमण के चलते मौत हो गई थी.

मंगलवार को कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. एक बेंगलुरु और एक कलबुर्गी में पॉजिटिव मरीज पाया गया है. दोनों का इलाज जारी है. कर्नाटक में ब्रिटेन से लौटी 20 साल की महिला और 60 साल का एक बुजुर्ग कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया. कर्नाटक में अब तक 10 लोगों में COVID-19 संक्रमण पॉजिटिव पाया गया. यह भी पढ़ें- Coronavirus Outbreak: भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या, देश में COVID-19 के 125 पॉजिटिव केस.

इलाज करने वाले डॉक्टर भी संक्रमित-

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 11 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है. महाराष्ट्र में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. महाराष्ट्र में 39 लोगों को इस वायरस ने अपनी चेपट में ले लिया है. महाराष्ट्र के 39 मरीजों में तीन विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. वहीं, केरल में 23 से बढ़कर 24 हुई है.

भारत सरकार इस महामारी के रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीमारी को लेकर लोगों को हर संभव मदद के साथ ही जरूरी जानकरी को देने को लेकर विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. जिस नंबर पर फोन करके जानकारी के साथ ही मदद ली जा सकती है.

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नंबरों में 1800118797 टोल फ्री नंबर, 011-23012113, 011- 23014104, 011- 23017905 नंबर हैं. इसके साथ ही यदि आप देश से बाहर फंसे हैं और आपको कोरोना से संक्रमित है तो विदेश मंत्रालय द्वारा जारी नंबर पर संपर्क करने के साथ ही आप फैक्स नंबर के साथ ही ईमेल आईडी Email Id पर भी संपर्क कर सकते हैं. सरकार की तरफ से कोरोना वायरस के लिए फैक्स नंबर जहां +91- 011- 23018158 नंबर जारी किए गए हैं, वहीं Email: covid19@mea.gov.in हैं.

Share Now

\