Kal Ka Mausam, 23 May 2025: दिल्ली से लेकर मुंबई, गोवा तक बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में गर्मी करेगी परेशान 
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 23 May 2025: उत्तर भारत में गर्मी इस समय चरम पर है. जहां एक ओर कुछ इलाकों में बारिश की फुहारें लोगों को राहत दे रही हैं, वहीं दूसरी ओर लू और तपन ने कई राज्यों में जनजीवन को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने 23 मई 2025 को लेकर अलग-अलग राज्यों के लिए चेतावनियां और अनुमान जारी किए हैं. कल के मौसम की बात करें तो 23 मई 2025 को देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग है. जहां दिल्ली और गोवा में बारिश से राहत मिल रही है, वहीं यूपी, बिहार और राजस्थान में गर्मी ने लोगों को झुलसा कर रख दिया है. आइए जानते हैं कल दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्था सहित अन्य राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहेगा.

Maharashtra Weather: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए IMD का रेड अलर्ट.

दिल्ली में बारिश ने दी राहत

राजधानी दिल्ली में बुधवार रात आए तूफान, तेज हवाओं और हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई. गुरुवार की सुबह ठंडी हवा और गिरा तापमान लोगों को सुकून दे गया. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 6 डिग्री कम था. मौसम विभाग के अनुसार, 23 और 24 मई को भी बिजली की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी और लू की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी और उमस ने लोगों की हालत खराब कर दी है. लखनऊ में पारा 40 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है. पूर्वी यूपी में लू का प्रकोप, जबकि पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश और 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं थोड़ी राहत जरूर दे सकती हैं.

राजस्थान में तापमान 47 डिग्री के पार

राजस्थान में भीषण गर्मी का तांडव जारी है. गंगानगर में तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. चुरू, बीकानेर, कोटा, जैसलमेर और जयपुर जैसे शहरों में भी पारा 45 डिग्री से ऊपर है.

राज्य के मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक लू और गर्मी के और बढ़ने की चेतावनी जारी की है.

हालांकि 24-26 मई के बीच जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभागों में हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है. बीकानेर संभाग में 23 मई को धूलभरी आंधी चल सकती है.

बिहार में गर्म हवाओं की मार

बिहार में भी भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. अभी तक ठंडक का कोई संकेत नहीं मिला है. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान कई जिलों में 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. लू चलने की संभावना को देखते हुए लोगों को बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है.

मुंबई में भी बारिश का अलर्ट

23 और 24 मई को मुंबई, ठाणे और पालघर में भारी बारिश के साथ खतरा बढ़ने की संभावना है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई, ठाणे और पालघर में 23-24 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रायगढ़ जिले में 23 मई के लिए रेड अलर्ट है.

गोवा में भारी बारिश का अलर्ट

गोवा में मानसून ने दस्तक दे दी है. लगातार दूसरे दिन हुई बारिश के बाद आईएमडी ने 26 मई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सरकार ने दूधसागर झरने के पास जाने पर प्रतिबंध लगाया है और लोगों से हाई रिस्क इलाकों से दूर रहने की अपील की है. कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना है.