Kal Ka Mausam, 9 March 2025: दिल्ली सहित उत्तर भारत में गुलाबी ठंड बनी हुई है. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में कल से मौसम में बदलाव आने वाला है. दरअसल एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देगा, जिसकी वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 9-14 मार्च तक बारिश होगी. स्काईमेट की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ अभी अफगानिस्तान के ऊपर है। ये 9 मार्च की रात को जम्मू-कश्मीर पहुंचेगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकांश पहाड़ी राज्य प्रभावित होंगे.
Weather Forecast: उत्तर भारत में फिर बदलेगा मौसम, इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट.
बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 9 मार्च को उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव दिखेगा. दिल्ली में तापमान बढ़ेगा और मुंबई और गुजरात में गर्मी परेशान करेगी. आइए जानते हैं 9 मार्च 2025 का पूरा मौसम अपडेट.
दिल्ली में बढ़ेगा तापमान
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में तापमान तेजी से बढ़ेगा और आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, 9 मार्च को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत की पहाड़ियों पर सक्रिय होगा, जिससे दिल्ली की हवाओं की दिशा बदलेगी. 11 से 14 मार्च तक राजधानी में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस बीच,
उत्तर भारत में मिलाजुला मौसम, पहाड़ों पर फिर होगी बर्फबारी
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय मौसम लगातार बदल रहा है. जहां मैदानी इलाकों में गर्मी का असर बढ़ रहा है, वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.
उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. 12 मार्च को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश के आसार हैं.
हिमाचल प्रदेश में 9 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर में 10 मार्च से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. यहां 14 मार्च तक बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे मैदानी इलाकों में ठंड का असर बढ़ेगा.
मध्य प्रदेश में पारा गिरा
मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. राज्य के कई जिलों में अचानक ठंड बढ़ गई है. शुक्रवार सुबह कई इलाकों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, जिससे लोग फिर से गर्म कपड़े निकालने को मजबूर हो गए. नर्मदापुरम के पचमढ़ी और छतरपुर जिले के नौगांव में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, 9 मार्च के बाद राज्य में पश्चिमी और पूर्वी हवाएं चलने लगेंगी, जिससे तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा.
उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 13 मार्च के बीच राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. 9 मार्च को बादलों की हल्की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे तापमान थोड़ा नियंत्रित रहेगा. 13 मार्च को करीब 12 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मार्च का महीना इस बार उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. जहां एक ओर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर हिमालयी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडक बनी रहेगी. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी तेज हो सकती है, जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है.













QuickLY