
नई दिल्ली: उत्तर भारत में सर्दी ने नरमी दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि उत्तर भारत के कई इलाकों में फरवरी के दूसरे हफ्ते में भी ठंड जारी है, जबकि दिन के समय हल्की धूप लोगों को राहत दे रही है. इन सब के बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. सुबह-शाम ठंड का असर अभी बना रहेगा. वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरा अभी भी बना है. बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 11 फरवरी को उत्तर भारत में ठंड का एहसास बना रहेगा. सुबह शाम के समय ठंड रहेगी और दिन के समय अच्छी धूप खिलेगी.
दिल्ली, यूपी और बिहार में मौसम स्थिर रहेगा, जबकि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी. मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि अरूणाचल प्रदेश में 12 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
दिल्ली-NCR में मौसम का हाल
दिल्ली-NCR में मंगलवार को दिन में धूप, और सुबह- रात में हल्की ठंड रहेगी. दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस होगी, लेकिन दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा.
उत्तर प्रदेश का मौसम
यूपी में 11 फरवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है. पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हल्का कोहरा छा सकता है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. 15 फरवरी के बीच मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन सुबह के समय कोहरा छा सकता है.
इन 7 राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के 7 राज्यों में बारिश की चेतावनी दी है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 से 15 फरवरी के बीच बारिश की संभावना. असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा – हल्की बारिश और तेज हवाओं का अनुमान.
बिहार का मौसम
बिहार में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. रात और सुबह के समय हल्की ठंड बनी रहेगी. दिन में अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. कोहरे की संभावना कम है, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की धुंध रह सकती है.
राजस्थान का मौसम
राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. दिन में गर्माहट बढ़ेगी, अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रात के समय ठंडक बनी रहेगी, न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. कोहरा या बारिश की कोई संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे कम होगी और दिन में धूप खिली रहेगी. पूर्वोत्तर भारत और बंगाल में 15 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है.