कल का मौसम: कहीं उमस भरी गर्मी कहीं बारिश! जानें कल देश भर में कैसा रहेगा मौसम
Representational Image | PTI

कल का मौसम: देशभर में मानसून विदाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी भी कई हिस्सों में बारिश जारी है. वहीं दिल्ली समेत उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी से निजात मिलती नहीं दिख रही. हालांकि, देश के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा और कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है. जानें कल 7 अक्टूबर को देशभर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.

दिल्ली में कल का मौसम

दिल्ली और एनसीआर उमस भरी गर्मी अभी भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 7 अक्टूबर को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की धूप भी निकलेगी. हालांकि, इससे उमस भरी गर्मी में कोई राहत नहीं मिलेगी. अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार जाने की संभावना है, जिससे दिल्लीवासियों को कुछ और दिन गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम में बदलाव की उम्मीद अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में है, जब दक्षिणी ठंडी हवाएं दिल्ली का तापमान गिरा सकती हैं और सर्दियों की आहट महसूस होगी.

कब मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत?

दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जब ठंडी हवाएं उत्तर भारत में पहुंचेंगी, तब तापमान में गिरावट होगी और सर्दी की शुरुआत होगी. तब तक उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

कल का मौसम अपडेट

बिहार में बाढ़ का संकट गहराया

बिहार में बाढ़ की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. राज्य की प्रमुख नदियां कोसी, गंडक, बागमती, बूढ़ी गंडक और गंगा अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बिहार के 38 में से 30 जिलों में बाढ़ का प्रकोप जारी है, जिसमें 45 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज और गोपालगंज जैसे जिलों में हालात बेहद गंभीर हैं. प्रशासन बाढ़ राहत कार्यों में जुटा हुआ है, लेकिन चुनौती अभी भी बड़ी बनी हुई है.

केरल, तमिलनाडु में येलो अलर्ट

दक्षिण भारत में केरल के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, केरल में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी, खासकर 8 और 9 अक्टूबर को भी कई जिलों में येलो अलर्ट जारी रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने तमिलनाडु दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी 7 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी दी है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.