Kabul Blast Live Video: सीरियल ब्लास्ट से दहला काबुल, पहला बम धमाका एयरपोर्ट के बाहर, दूसरा ब्रिटिश सैनिकों के होटल के पास, अब तक 13 की मौत
Kabul blast live video, PC, वीडियो स्क्रीन ग्रैब ट्विटर.

Kabul Blast Live Video: अफगानिस्तान में काबुल इंटरनेशन एयरपोर्ट गुरूवार को एक के बाद एक हुए दो बम धमाकों ((Afghanistan Kabul Airport Blast)) से दहल उठा. अमेरिकी अधिकारियों ने धमाके की पुष्टि की और बताया कि एक धमाका काबुल एयरपोर्ट के एंट्री गेट एक के पास हुआ. ताजा अपडेट के मुताबिक, अब तक इन बम धमाकों ((Afghanistan Kabul Airport Blast)) में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. बम धमाकों में मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.

न्यूज एजेंसी एपी हवाले से आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि, काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए बम धमाकों में महिलाओं, अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों और तालिबान के गार्ड समेत कई लोग घायल हुए हैं.

अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी शुरूआती जांच में इसे आत्मघाती हमले के रूप में देख रहे हैं. हमले का शक आतंकी संगठन आईएसआईएस पर जताया जा रहा है. अमेरिकी अधियारियों ने इस बात की भी पुष्टि की है कि इन बम धमाकों में अमेरिकी नागरिक भी मारे गए हैं. अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद ये बम धमाका हुआ है.

 

इस बम धमाके के बाद एयरपोर्ट पर अफरातरफी का माहौल बन गया और चारो ओर चीख-पुकार मच गई. बम धमाके का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक के बाद एक दो धमाके होते दिख रहे हैं. काबुल से आईं तस्वीरों में खून से लथपथ लोगों को जान बचाकर भागते हुए देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला बम धमाका काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ जबकि दूसरा धमाका बरून होटल के पास हुआ. बता दें कि इस होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए हैं.

धमाके के बाद  एयरपोर्ट के बाहर से विचलित कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. लोते-बिलखते लोग. खून से लथपथ लोग और मदद को चीखते चिल्लाते लोग. देखें वीडियो-

 

वहीं अमेरीकी अधिकारी जोन किर्बी की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में अमेरिकी नागरिकों की मौत की पुष्टी की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि काबुल में हुए बम धमाकों में अमेरिकी नागरिक भी मारे गए हैं जबकि कई का इलाज अस्पताल में जारी है.

 

वहीं इससे पहले खबर थी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरूवार को एक बड़ा बम धमाका (Afghanistan Kabul Airport Blast) हुआ. धमाके की पुष्टि करते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने इसे शुरूआती जांच में एक आत्मघाती हमला माना है. इसके साथ ही धमाके की पुष्टि करते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ये धमाका (Afghanistan Kabul Airport Blast) हवाई अड्डे के एंट्री गेट नंबर एक पर हुआ है. जहां लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है.

घटना की जानकारी देते हुए अमेरिकी अधिकारी जोन केर्बी ने ट्विट कर बताया कि, काबुल हवाई अड्डे के बाहर धमाका हुआ है. हम विस्फोट की पुष्टि कर सकते हैं. हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि घटना में कितने लोग घायल हुए हैं या कितनी जान-माल की हानी हुई है. उन्होंने कहा, अभी हम बस इस सूचना के लिए इंतजार कर सकते हैं.