Kabul Blast Live Video: अफगानिस्तान में काबुल इंटरनेशन एयरपोर्ट गुरूवार को एक के बाद एक हुए दो बम धमाकों ((Afghanistan Kabul Airport Blast)) से दहल उठा. अमेरिकी अधिकारियों ने धमाके की पुष्टि की और बताया कि एक धमाका काबुल एयरपोर्ट के एंट्री गेट एक के पास हुआ. ताजा अपडेट के मुताबिक, अब तक इन बम धमाकों ((Afghanistan Kabul Airport Blast)) में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. बम धमाकों में मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी एपी हवाले से आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि, काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए बम धमाकों में महिलाओं, अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों और तालिबान के गार्ड समेत कई लोग घायल हुए हैं.
अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी शुरूआती जांच में इसे आत्मघाती हमले के रूप में देख रहे हैं. हमले का शक आतंकी संगठन आईएसआईएस पर जताया जा रहा है. अमेरिकी अधियारियों ने इस बात की भी पुष्टि की है कि इन बम धमाकों में अमेरिकी नागरिक भी मारे गए हैं. अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद ये बम धमाका हुआ है.
Watch : Visuals of second blast at Kabul Airport pic.twitter.com/DTSsBdXuIq
— The Bite (@_TheBite) August 26, 2021
इस बम धमाके के बाद एयरपोर्ट पर अफरातरफी का माहौल बन गया और चारो ओर चीख-पुकार मच गई. बम धमाके का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक के बाद एक दो धमाके होते दिख रहे हैं. काबुल से आईं तस्वीरों में खून से लथपथ लोगों को जान बचाकर भागते हुए देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला बम धमाका काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ जबकि दूसरा धमाका बरून होटल के पास हुआ. बता दें कि इस होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए हैं.
धमाके के बाद एयरपोर्ट के बाहर से विचलित कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. लोते-बिलखते लोग. खून से लथपथ लोग और मदद को चीखते चिल्लाते लोग. देखें वीडियो-
Very sad scenes at #Kabulairport after suicide attack#Afghanistan #kabulblast pic.twitter.com/xBiJ4tjkzr
— Azhar Bukhari / Shah Baba (@Azhar_Shah121) August 26, 2021
वहीं अमेरीकी अधिकारी जोन किर्बी की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में अमेरिकी नागरिकों की मौत की पुष्टी की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि काबुल में हुए बम धमाकों में अमेरिकी नागरिक भी मारे गए हैं जबकि कई का इलाज अस्पताल में जारी है.
Statement on this morning's attack at #HKIA: pic.twitter.com/Qb1DIAJQJU
— John Kirby (@PentagonPresSec) August 26, 2021
वहीं इससे पहले खबर थी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरूवार को एक बड़ा बम धमाका (Afghanistan Kabul Airport Blast) हुआ. धमाके की पुष्टि करते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने इसे शुरूआती जांच में एक आत्मघाती हमला माना है. इसके साथ ही धमाके की पुष्टि करते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ये धमाका (Afghanistan Kabul Airport Blast) हवाई अड्डे के एंट्री गेट नंबर एक पर हुआ है. जहां लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है.
घटना की जानकारी देते हुए अमेरिकी अधिकारी जोन केर्बी ने ट्विट कर बताया कि, काबुल हवाई अड्डे के बाहर धमाका हुआ है. हम विस्फोट की पुष्टि कर सकते हैं. हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि घटना में कितने लोग घायल हुए हैं या कितनी जान-माल की हानी हुई है. उन्होंने कहा, अभी हम बस इस सूचना के लिए इंतजार कर सकते हैं.